पटना। बिहार की सियासत में छिड़ा संग्राम जारी है, किसी भी वक़्त महागठबंधन की सरकार गिर सकती है। नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बीच जनाधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने उनपर तंज कसा है। जाप मुखिया ने शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर हमला बोला है। साथ ही नीतीश […]
पटना। बिहार की सियासत में छिड़ा संग्राम जारी है, किसी भी वक़्त महागठबंधन की सरकार गिर सकती है। नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की खबरों के बीच जनाधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने उनपर तंज कसा है। जाप मुखिया ने शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर हमला बोला है। साथ ही नीतीश कुमार को सिद्धांतों की याद दिलाई है।
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कार्यकाल लंबा नहीं किरदार बड़ा होना चाहिए। कर्पूरी ठाकुर सवा दो साल ,शेरशाह सूरी सवा चार साल पद पर रहे, पर क़द कितना बड़ा है कि विरोधी भी श्रद्धा से झुक जाते हैं। नीति, सिद्धांत, ईमान बेच, दो दशक पद पर रह कर क्या पाया? किरदार बेच ज़िल्लत पाया, अपने नाम को एक नया गाली बनाया। बता दें कि पप्पू यादव ने इस पोस्ट के जरिए सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा था। साथ ही रैली में उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को लेकर बयान दिया। कर्पूरी ठाकुर की तरह उन्होंने भी राजनीति में अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। नीतीश के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है।