पटना। बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में प्रशांत किशोर को लताड़ा तो वहीं पप्पू यादव की तारीफ करते हुए हिंदुस्तान का नेता बताया। इसके साथ ही प्रदर्शन करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थियों को […]
पटना। बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में प्रशांत किशोर को लताड़ा तो वहीं पप्पू यादव की तारीफ करते हुए हिंदुस्तान का नेता बताया। इसके साथ ही प्रदर्शन करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थियों को उपद्रव मचाने वाला कह दिया।
गोपाल मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर के धरना देने से क्या होगा बिहार में बहुत लोग मरते हैं, एक दो लोग धरना देते मर जाएंगे तो क्या होगा। गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि छात्र अजूबा किस्म का होता है, हम लोग भी जब टीएनबी कॉलेज में थे, जब बाहर निकलते थे तो शीशा फोड़ते थे। जेडीयू के विधायक ने कहा कि प्रशांत किशोर को धरने पर बैठने की क्या ही जरूरत है। प्रशांत किशोर कोई लीडर थोड़े ही हैं, वह तो प्रचारक है।
उन्होंने अपनी औकात देख ली है। उन्होंने कहा कि प्रशांत के धरना देने से क्या हो जाएगा। एक दो लोग धरना देते हुए मर जाएंगे तो क्या होगा। ऐसे लोगों की नेतागिरी नहीं चलेगी। गोपाल टंडन ने कहा कि कोई अगर उपद्रव मचाए या कोई परेशान करने लगे, घर तोड़ने लगे तो हम तो उसका मुकाबला करेंगे ही। भीड़ को रोकने में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हिंदुस्तान का नेता है, उनका निर्णय सही रहता है, लेकिन थोड़े बड़बोले हैं, बढ़-चढ़ कर भी बोल देते हैं।