पटना: बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह इन दिनों कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने संसद परिसर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर लहराए थे. इस पोस्टर पर उन्होंने लिखा था, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’. शुक्रवार को भी कांग्रेस पर उन्होंने जमकर हमला बोला है। लोकतंत्र के […]
पटना: बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह इन दिनों कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने संसद परिसर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर लहराए थे. इस पोस्टर पर उन्होंने लिखा था, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’. शुक्रवार को भी कांग्रेस पर उन्होंने जमकर हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भगवान न करे कि किसी को दोबारा ऐसे दृश्य देखने को मिले. लोकतंत्र के मंदिर पर हमला किया गया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र के मंदिर पर हमला किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमलावर अफजल गुरु को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सम्मानित किया।
भाजपा नेता ने X पर एक शहीदों को नमन करते हुए लिखा, ’13 दिसंबर 2001 का दिन हमारे इतिहास का वह क्षण है, जब देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र के मंदिर, संसद भवन, की रक्षा की. आज उन शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.’
विपक्षी नेताओं द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप पीएंगे तो पुण्य है, मैं पीऊंगा तो पाप है. कांग्रेस सरकार के दौरान 1967 तक देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव होते रहे। आज देश को जल्द से जल्द विकास की जरूरत है. एक राष्ट्र, एक चुनाव से विकास होगा और खर्च भी कम होगा। देश की जनता यही चाहती है.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने लोकसभा में संविधान पर हुई बहस को लेकर कहा, ‘मैं इसे संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ताकि देश के लोग संविधान की शिक्षाओं को याद रखें, संविधान सिर्फ जेब में रखने की चीज नहीं है. बल्कि संविधान को व्यवहार में लाने की जरूरत है.