पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक होने वाली है। विपक्षी पार्टियों की महाबैठक थोड़ी देर में शुरू हो जायेगी। सीएम आवास 1 अणे मार्ग में सभी नेता पहुंच गए हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बैठक को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस […]
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक होने वाली है। विपक्षी पार्टियों की महाबैठक थोड़ी देर में शुरू हो जायेगी। सीएम आवास 1 अणे मार्ग में सभी नेता पहुंच गए हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बैठक को लेकर निशाना साधा है।
स्मृति ईरानी ने बैठक पर कहा है कि यह कितना हास्यास्पद है। कांग्रेस मान चुकी है कि अकेले मोदी को हराने का समर्थ उनमे नहीं है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्हें सहारे की जरुरत है।
बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आये हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है। इसलिए हम बिहार आये हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम एक-एक दल को बुलाकर बात करेंगे। छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर अब आगे बढ़ना है।