सब पाखंडी है…लालू यादव ने गिरिराज सिंह के हिंदू वाले बयान पर दिया विस्फोटक जवाब

0
46

पटना: राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. आज शुक्रवार , 25 अक्टूबर की सुबह लालू यादव मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान लालू यादव केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए दिखें।

नीतीश कुमार को बताया गूंगा

मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल बीजेपी सांसद ने भड़काऊ बयान दिया है कि बिहार में रहना है तो हिंदू बनकर रहो. इस पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. हिंदू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि सभी लोग पाखंडी हैं. सीएम की चुप्पी पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कब बोलते हैं?

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत का दावा

दूसरी तरफ राजद चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड चुनाव में हमारी पार्टी जीत रही है। बता दें कि झारखंड चुनाव में राजद को इंडिया गठबंधन की तरफ से 6 सीट मिले हैं। जिसपर पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है। देवघर, चतरा, विश्रामपुर, कोडरमा, गोड्डा और हुसैनाबाद सीट से राजद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.