Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश को देखकर गिरगिट भी शर्मा जाए…ओवैसी ने सीएम पर कसा तंज

नीतीश को देखकर गिरगिट भी शर्मा जाए…ओवैसी ने सीएम पर कसा तंज

पटना। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को बिहार के किसनगंज में थे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि पाला बदलने में नीतीश कुमार से तो गिरगिट भी शर्मा जाए। जिस तरह से गिरगिट रंग बदलता है उसी तरह से नीतीश कुमार भी कभी […]

Advertisement
  • February 17, 2024 10:45 am IST, Updated 1 year ago

पटना। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को बिहार के किसनगंज में थे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि पाला बदलने में नीतीश कुमार से तो गिरगिट भी शर्मा जाए। जिस तरह से गिरगिट रंग बदलता है उसी तरह से नीतीश कुमार भी कभी राजद और कभी भाजपा की तरफ पलटी मारते रहते हैं।

नीतीश से बेहतर गिरगिट

ओवैसी ने कहा कि अगर आप नीतीश कुमार से पूछेंगे तो शब्दों को चाप-चाप कर कहेंगे कि हम तो मर आएंगे लेकिन उधर फिर से नहीं जायेंगे। नीतीश कुमार और गिरगिट को आमने-सामने रख दिया जाये तो गिरगिट कहेगा कि मुझे तो इससे शर्म आती है। ओवैसी ने इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और कहा कि वो रसगुल्ला समझकर हमारे चार विधायकों को खा गए।

नीतीश को लेकर मजाक

बता दें कि औवेसी शुक्रवार को दो दिवसीय किशनगंज दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने जिले के पौआखाली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मजाक में कहा कि मुझे सुनने में आया है कि घड़ी में शाम के 5 बजते ही नीतीश कुमार कहने लगते हैं कि सुबह के 5 बज गए हैं। अब सच क्या है वो मुझे नहीं पता।


Advertisement