पटना: अक्सर बिहार की राजनीति में कुछ न कुछ अलग बातें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच सीएम नीतीश को एक बार फिर नोबेल पुरस्कार देने की मांग सुर्खियों में है। यह मांग जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने की हैं. संजय झा ने महिला सशक्तिकरण में योगदान के […]
पटना: अक्सर बिहार की राजनीति में कुछ न कुछ अलग बातें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच सीएम नीतीश को एक बार फिर नोबेल पुरस्कार देने की मांग सुर्खियों में है। यह मांग जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने की हैं. संजय झा ने महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है.
संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किया है, उसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार या कोई बड़ा पुरस्कार मिलना चाहिए. संजय झा ने ये बात समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
सांसद संजय झा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि मुझसे अगर आप व्यक्तिगत रूप से पूछिएगा तो एक काम के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए या उससे भी बड़ा अवार्ड मिलना चाहिए। वो कोई और काम नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण है। मौके पर उन्होंने आगे कहा अगर किसी नेता में विजन हो तो वह बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
यह पहली बार नहीं है कि किसी जेडीयू नेता ने सीएम नीतीश के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की है. इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की थी. बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन की मुद्दे पर नीतीश कुमार के काम की भी प्रसंसा की थी।