पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे. अब उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि निजी कारणों से यह यात्रा स्थगित की गई है. फिलहाल यात्रा के लिए कोई नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। इस यात्रा को […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे. अब उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि निजी कारणों से यह यात्रा स्थगित की गई है. फिलहाल यात्रा के लिए कोई नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। इस यात्रा को लेकर अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 या 23 दिसंबर से उनकी यात्रा शुरू हो सकती है.
बता दें कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान नीतीश कुमार सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना की भी समीक्षा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री संवाद यात्रा के दौरान वह महिलाओं से बात भी करेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे. जीविका दीदियों से भी बात करेंगे. यह कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा. सीएम नीतीश की इस यात्रा पर 225 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं, जिसे लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश के दौरे पर हमला बोल रहे हैं. वे सीएम नीतीश की यात्रा पर रोजाना 225 करोड़ रुपये के खर्च पर सवाल उठा रहे हैं. कल तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया जाएगा।’