लखनऊ: आज देशभर में नवरात्रि का आठवां दिन महाअष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए माता रानी से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी में दिखें। (Maha Ashtami) इस दौरान […]
लखनऊ: आज देशभर में नवरात्रि का आठवां दिन महाअष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए माता रानी से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी में दिखें। (Maha Ashtami) इस दौरान मंदिर के पुजारी ने सीएम नीतीश को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
जब नीतीश कुमार मंदिर पहुंचे उस समय अन्य भक्त भी मंदिर में मौजूद थे। सीएम ने सभी श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. (Maha Ashtami) सीएम ने दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव के शुभ अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में सीएम नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह हर साल महाअष्टमी के दिन शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. सीएम के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. (Maha Ashtami) प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किये गये थे. कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई.