Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, सदर अस्पताल मॉडल का किया उद्घाटन

औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, सदर अस्पताल मॉडल का किया उद्घाटन

पटना। प्रगति यात्रा पर आज CM नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने औरंगाबाद पहुंचकर पंचायत सरकार भवन और सदर अस्पताल में 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में बना पंचायत सरकार भवन के मैदान में उतरा। शिलापट्टा का उद्घाटन किया हेलीकॉप्टर से उतरने […]

Advertisement
Nitish Kumar reached Aurangabad
  • February 11, 2025 11:42 am IST, Updated 4 weeks ago

पटना। प्रगति यात्रा पर आज CM नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने औरंगाबाद पहुंचकर पंचायत सरकार भवन और सदर अस्पताल में 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में बना पंचायत सरकार भवन के मैदान में उतरा।

शिलापट्टा का उद्घाटन किया

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने पहुंचे। जिसके बाद पंचायत सरकार भवन पहुंचे। जहां उन्होंने शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अभेन्द्र मोहन सिंह, एसपी अम्बरीष राहुल, एसडीओ संतान कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहें। विद्यालय और पंचायत सरकार भवन के चहारदीवारी का निर्माण किया गया है। चहारदीवारी पर स्लोगन भी लिखे गए थे। बिजली विभाग की ओर से पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदलकर नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं।

भवन की बाउंड्री पर पेटिंग कराई

ट्रांसफॉर्मर की चारों ओर घेराबंदी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के आस-पास के गांव को अच्छी तरह सजाया गया था। यहां भव्य खेल मैदान का भी निर्माण किया गया। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है। बिजली के कई नए खंभे भी लगाए गए हैं। पंचायत सरकार भवन की बाउंड्री पर पेंटिंग कराई गई है। उसे पूरी तरह सजाया गया है। गांव की गली-नाली को चकाचक किया गया है। गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह चमकाई गई।

इन योजनाओं का किया निरीक्षण

सुबह 10:30 बजे सुबह देव प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन बेढ़नी के पास बने हैलीपैड पर सीएम का आगमन होगा। इसके बाद सीएम 10:35 बजे सड़क मार्ग के जरिए पंचायत सरकार भवन बेढ़नी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। 10:40 बजे महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनांतर्गत निर्मित गली-नाली, नल-जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महादलित विकास मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड आदि का निरीक्षण किया।


Advertisement