Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार पर भड़के CM नीतीश, बोले- नए संसद की जरूरत क्या थी, सत्ता में बैठे लोग इतिहास बदल देंगे

मोदी सरकार पर भड़के CM नीतीश, बोले- नए संसद की जरूरत क्या थी, सत्ता में बैठे लोग इतिहास बदल देंगे

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्हें मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि नीति आयोग की बैठक और नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब ही नहीं निकल रहा था। सत्ता में बैठे हुए लोग आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल […]

Advertisement
  • May 27, 2023 10:42 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्हें मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि नीति आयोग की बैठक और नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब ही नहीं निकल रहा था। सत्ता में बैठे हुए लोग आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे। इस बात का मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

नीति आयोग की बैठक बेमतलब

बता दें कि सीएम नीतीश की पार्टी जदयू ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। इसके अलावा सीएम नीतीश ने नीति आयोग की बैठक से भी दूरी बना ली है। सीएम नीतीश ने पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

नए संसद भवन की जरुरत नहीं थी

गौरतलब है कि 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण हुआ है। हालांकि इसे लेकर देश भर में सियासत हो रही है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने कहा है कि नए संसद भवन की जरुरत ही क्या थी। पुरानी संसद भवन को ही विकसित करना चाहिए था। आप इसे खत्म कर दीजिएगा तो इतिहास के बारे में कैसे पता चलेगा।


Advertisement