पटना। महाराष्ट्र में रविवार के दिन बड़ी राजनीतिक उलटफेर देखने को मिली। इसी बीच बिहार की सियासत से भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूट सकती है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार […]
पटना। महाराष्ट्र में रविवार के दिन बड़ी राजनीतिक उलटफेर देखने को मिली। इसी बीच बिहार की सियासत से भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूट सकती है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के कई विधायक और सांसद NDA के संपर्क में हैं।
चिराग पासवान ने इस दौरान नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम जिस तरह से अपने विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं उससे जाहिर होता है कि उन्हें अपनी पार्टी टूटने का डर है। जो लोग दूसरों के दल को तोड़ते हैं उन्हें ऐसे ही अपनी पार्टी टूटने का डर सताता रहता है।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर चिराग पासवान की भविष्यवाणी सही हुई तो जल्द ही बिहार में सियासी उठापटक देखने को मिल सकती है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बारी-बारी से अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। जिस वजह से बिहार में अफवाहों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि जल्द ही जदयू में बड़ी टूट देखने को मिल सकती है।