Chirag Paswan: चिराग पासवान की लोजपा में होने वाली है टूट, सांसद बोले…

पटना : मोदी 3.0 में बने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अफवाहों से बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया है. चिराग के सभी सांसद एक के बाद एक वीडियो शेयर कर पार्टी की टूट के दावे को गलत बता रहे हैं. बता दें कि राजद के विधायक […]

Advertisement
Chirag Paswan: चिराग पासवान की लोजपा में होने वाली है टूट, सांसद बोले…

Shivangi Shandilya

  • August 31, 2024 10:40 am IST, Updated 3 months ago

पटना : मोदी 3.0 में बने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अफवाहों से बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया है. चिराग के सभी सांसद एक के बाद एक वीडियो शेयर कर पार्टी की टूट के दावे को गलत बता रहे हैं. बता दें कि राजद के विधायक मुकेश रौशन ने दावा करते हुए कहा था कि चिराग के 3 सांसद टूटकर भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. जिसके बाद बिहार की सियासत में खलबली शुरू हुई थी.

मुकेश रोशन ने लगाए कई आरोप

बता दें कि मुकेश रौशन ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के 3 विधायकों के बीजेपी ज्वाइन करने और JDU को तोड़ने की कोशिशों का आरोप भी बीजेपी पर लगाया था. साथ हीं उन्होंने यह भी बताया था कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ ऐसा हीं करती है.

चिराग और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात

बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी में 5 सांसद हैं. इसमें से एक सांसद वो खुद हैं. बाकी चार सांसदों में उनके 1 बहनोई अरुण भारती, वीणा सिंह, राजेश वर्मा और शांभवी चौधरी का नाम शामिल हैं. राजद के विधायक और पार्टी के दूसरे नेता चिराग के पार्टी में फूट की बात करने में जुटे हैं. इसी दौरान चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। आशंका है कि दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीति पर बात हुई होगी।

राजेश वर्मा ने बोला हम साथ हैं

इस टूट के अफवाहों के दौरान खगड़िया के एमपी राजेश वर्मा ने वीडियो शेयर कर कहा है कि चिराग उनको अवसर दिए हैं. उन्होंने एक नई पहचान दी है. वो पॉलिटिक्स में चिराग के साथ हमेशा हैं और रहेंगे भी. राजेश वर्मा ने आगे कहा है कि LJP– आर एकसाथ है. चिराग मौके पर स्टैंड लेते रहते हैं, मैं उनके स्टैंड के साथ हमेशा रहता हूं।

चिराग को शांभवी ने बताया अपना भाई

राजेश वर्मा के बाद शांभवी चौधरी ने भी वीडियो शेयर कर टूट की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया हैं. उन्होंने बोला है कि मैं पार्टी से दूर नहीं जा रही. चिराग मेरे अपने भाई हैं. शांभवी नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि असली LJP हमारी है.

वीणा देवी ने कहा चिराग के साथ हूं

वहीं वैशाली से सांसद वीणा देवी भी पार्टी में टूट को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान के साथ हूं. पार्टी के एमपी एक दूसरे से कंधे में कंधे मिलाकर आगे बढ़ते हैं. मैं अपने राष्ट्रीय मुखिया के विजन के साथ हूं.

Advertisement