पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच चिराग पासवान भी आगामी चुनाव को लेकर सक्रीय हो गए हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए चिराग पासवान की पार्टी ने 9 प्रभारियों की नियुक्ति की हैं. इसमें सांसद अरुण भारती का […]
पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच चिराग पासवान भी आगामी चुनाव को लेकर सक्रीय हो गए हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए चिराग पासवान की पार्टी ने 9 प्रभारियों की नियुक्ति की हैं. इसमें सांसद अरुण भारती का नाम भी शामिल है. चिराग ने संगठन और चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी अपने जीजा को सौंपी है.
बता दें कि पार्टी की तरफ से LJP के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अरुण भारती की नियुक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के निर्देश पर की गयी है. आगामी चुनाव को देखते हुए जमुई सांसद अरुण भारती को संगठन एवं चुनाव प्रभारी बनाया गया है. खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को चुनाव सह प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह को संगठन का सह प्रभारी बनाया गया है.
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. वहीं, परशुराम पासवान और वेद प्रकाश पांडे को कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह और अभिषेक सिंह को संगठन समन्वयक और मोहम्मद सलीम साहिल को समन्वयक कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले अरुण भारती को लोजपा ने झारखंड में पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया था।