पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पहले चरण में एक लाख 22 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। वहीं दूसरे चरण की भर्ती के लिए 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। इसके लिए बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर तक अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते थे। वहीं विलंब शुल्क के साथ […]
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पहले चरण में एक लाख 22 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। वहीं दूसरे चरण की भर्ती के लिए 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। इसके लिए बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर तक अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते थे। वहीं विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते थे। फिलहाल अब इसमें बदलाव कर दिआ गया है। बता दें कि इस संबंध में मंगलवार (14 नवंबर) को बीपीएससी ने नोटिस जारी किया है।
दरअसल, अब शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में बिना विलंब शुल्क के 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की कोई तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। इस दौरान आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अब तक छह लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है।
वहीं बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई नोटिस को वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर अपलोड किया गया। इस नोटिस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख अभी भी वही रखी गई है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर तक रखी गई थी। वहीं वर्ग 1 से 5 के लिए निबंधन, भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 नवंबर से 25 नवंबर तक रखी गई है।