BPSC Protest: राहुल-तेजस्वी को क्या बोल गए प्रशांत किशोर, मंच पर सबका…

पटना: प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पिछले 2 जनवरी की रात से आमरण अनशन पर हैं. इस बीच PK ने आज रविवार को मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कहा है कि बिहार में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए उन्होंने एक मंच बनाया है जो न्याय की मांग करेगा. इस दौरान […]

Advertisement
BPSC Protest: राहुल-तेजस्वी को क्या बोल गए प्रशांत किशोर, मंच पर सबका…

Shivangi Shandilya

  • January 5, 2025 8:46 am IST, Updated 2 days ago

पटना: प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पिछले 2 जनवरी की रात से आमरण अनशन पर हैं. इस बीच PK ने आज रविवार को मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कहा है कि बिहार में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए उन्होंने एक मंच बनाया है जो न्याय की मांग करेगा. इस दौरान उन्होंने तमाम विपक्षी दलों का खुलकर स्वागत किया है।

राहुल-तेजस्वी को आमंत्रण

प्रशांत किशोर ने विपक्षी नेताओं को निमंत्रण देते हुए कहा कि यह मंच किसी राजनीतिक दल का नहीं है. बिहार के युवाओं और भविष्य के लिए छात्र आंदोलन के समर्थन में बैठे हैं. युवाओं के हित में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत सभी नेताओं को गांधी मैदान में आमंत्रित किया.

बिहार की व्यवस्था बदलने का आंदोलन

प्रशांत किशोर ने ‘युवा सत्याग्रह समिति का गठन’ पर कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी छात्रों का आंदोलन नहीं है, बल्कि बिहार की व्यवस्था बदलने का आंदोलन बन गया है. इस व्यवस्था परिवर्तन आंदोलन का नेतृत्व युवा कर रहे हैं।शनिवार को छात्र संगठनों ने एकजुट होकर नया संगठन बनाया. विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्रों ने युवाओं के हित और बिहार के हित में 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति का गठन किया है.

जानें प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

“प्रशांत किशोर इस मंच का नेतृत्व नहीं कर रहा बल्कि समर्थन कर रहा है. इस मंच पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का स्वागत है. ये अभियान बिहार के युवाओं का है. बिहार में युवाओं के साथ अन्याय रूकना चाहिए. मंच पर बैठा कोई राजनीतिक नेता नहीं बल्कि युवाओं का नेता है. चाहे हो कांग्रेस के राहुल गांधी हो या राजद के तेजस्वी यादव हो. हमारी आपकी राजनीति चलती रहेगी. आईये और इन युवाओं का समर्थन कीजिए.

यह है पूरा मामला

बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी समेत कई मुद्दों को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं. बीपीएस अभ्यर्थी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान 4 जनवरी को एक सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा ले ली गई. छात्रों की मांग है कि फिर से दोबारा परीक्षा ली जाएं।

Advertisement