Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CM नीतीश पर बोला हमला, भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए…

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CM नीतीश पर बोला हमला, भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए…

पटना। बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई गई है। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं रुके तो पुलिस की तरफ से वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। इसके बाद आंसू गैस […]

Advertisement
  • July 13, 2023 10:16 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई गई है। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं रुके तो पुलिस की तरफ से वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

नैतिकता भूल गए हैं नीतीश

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।

निहत्थे लोगों पर लाठियां चलवा रहे नीतीश

वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हमें खदेड़ा जा रहा है। मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार तानाशाह है। नीतीश निहत्थे लोगों पर लाठियां चलवा रहे हैं। बीजेपी विधायक नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश ने लोकतंत्र की हत्या करवाई है लेकिन हम डरने वाले नहीं है।


Advertisement