Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार: जाति गणना रिपोर्ट पर बवाल, सांसद सुनील ने की ये मांग

बिहार: जाति गणना रिपोर्ट पर बवाल, सांसद सुनील ने की ये मांग

पटना। बिहार में जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद से एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. वहीं सभी अपनी जाति के आंकड़ों को कम दिखने के बाद सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन प्रदेश में बवाल बढ़ता जा रहा है. अब तो जेडीयू सांसद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

Advertisement
Bihar: Uproar over caste census report, MP Sunil made this demand
  • October 5, 2023 5:27 pm IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार में जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद से एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. वहीं सभी अपनी जाति के आंकड़ों को कम दिखने के बाद सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन प्रदेश में बवाल बढ़ता जा रहा है. अब तो जेडीयू सांसद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

फिर से जाति गणना करने की मांग

सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपने ही सरकार पर निशाना साधते हुए जाति जनगणना रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से इस रिपोर्ट को कैंसिल करते हुए एक बार फिर से जाति गणना करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह तेली साहू समाज से आते हैं और उनके समाज को इस गणना रिपोर्ट में कम दिखाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार के कई जिलों में अपने समाज के लोगों से इस पर चर्चा भी की है. जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से मालूम चला है कि उनके समाज के आंकड़ों को कम दिखाया गया है. जिसे लेकर अब एक बार फिर बिहार में सियासत तेज हो गई है।

तेली साहू के सम्मेलन में होंगे शामिल

सुनील कुमार पिंटू ने अपने ही पार्टी के मुखिया और प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार के जाति गणना रिपोर्ट पर अब निशाना साधते हुए वीडियो जारी करते हुए आपत्ति जाताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को होने वाले पटना में तेली साहू के सम्मेलन में भी शामिल होंगे और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।


Advertisement