बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- नीतीश के कहने पर छोड़ देंगे परिषद की सदस्यता

0
134

पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से नीतीश कुमार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति की नहीं हैं, इससे लाखों लोग जुड़े हुए हैं। इस दौरान कुशवाहा ने ये भी कहा कि वो जदयू को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद छोड़ दी विधान परिषद क्या है?

वहीं विधान परिषद की सदस्यता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कहने पर वो अभी सदस्यता छोड़ देंगे। यह महत्वपूर्ण हैं ही नहीं। मैंने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र दे दिया था तो ये विधान परिषद क्या हैं?

जदयू संसदीय बोर्ड का पद झुनझुना

उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को निशाना बनाते हुए कहा कि ललन सिंह ने साबित कर दिया हैं कि जदयू संसदीय बोर्ड का पद झुनझुना है। यह सिर्फ कागजों पर है जबकि व्यवहार में कुछ नहीं है। हम पार्टी को मजबूत करने के लिए 19-20 फरवरी को बैठक बुला रहे हैं तो वो कह रहे हैं कि ऐसा करने पर कार्रवाई होगी। अब तो भगवान ही इस पार्टी का भविष्य बचा सकते हैं। कल तक पार्टी द्वारा जारी सभी पत्रों में मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बताया जा रहा था और अब कहते हैं कि मैं इस पद पर हूं ही नहीं।