पटना। लंबे समय से चल रहे टकराव के बाद आखिरकार उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़ दी है। उन्होंने जदयू के प्राथमिक सदस्यता एवं एमएलसी पद से इस्तीफा देते हुए नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया। सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का […]
पटना। लंबे समय से चल रहे टकराव के बाद आखिरकार उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़ दी है। उन्होंने जदयू के प्राथमिक सदस्यता एवं एमएलसी पद से इस्तीफा देते हुए नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया। सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का ऐलान किया।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो आज नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन अभी वो जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वो उनके और बिहार के लिए बहुत बुरा है। उन्होंने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश पड़ोसी के घर में अपना उत्तराधिकारी तलाश कर रहे हैं।
आरजेडी के साथ गठबंधन करने पर आपत्ति जताते हुए कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंत बुरा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन अंत भला तो सब भला। बस नीतीश कुमार यह नहीं कर पाए और अंत बहुत बुरा हो गया। इस दौरान कुशवाहा ने यह भी कहा कि मैंने सब कुछ न्यौछावर करके उनका साथ दिया लेकिन फिर भी जनता के हित में कुछ नहीं रहा।