पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इसे लेकर सीएम नीतीश ने पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है। सीएम ने की मुआवज़े की घोषणा बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस […]
पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इसे लेकर सीएम नीतीश ने पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है तथा 100 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है। बता दें कि इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुःख जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस हादसे को लेकर लगातार बिहार के कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो साझा किया है साथ में उन्होंने लिखा है कि ‘दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन के साथ बक्सर के पास दुःखद दुर्घटना हुई है। हमारी स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों एवं ज़िलाधिकारियों से बात हुई है। बक्सर, आरा, पटना के अस्पतलों को अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस बल व SDRF को भी मौके पर भेजा है।
हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है। हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बिहार सरकार तत्परता से ट्रेन हादसे के पीड़ितों और घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।’
इसके अलावा जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने एक्स हैन्डल पर लिखा कि- ‘दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के रघुनाथपुर, बिहार में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। बिहार सरकार राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से लगी हुई है।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति, दिवंगत आत्माओं को चिरशांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति – शांति ‘
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को लेकर कई अन्य नेताओं ने भी अपना दुख जाहिर किया है। इसमें राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘रघुनाथपुर स्टेशन के नज़दीक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मर्माहतपूर्ण है। स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार से विनम्र आग्रह है कि राहत व बचाव कार्य में तीव्रता लाएं। ईश्वर से कामना करता हूं कि घायल यात्रियों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के साथ पीड़ित परिजनों को संबल और दिवंगत को चिरशांति दें। ‘ वहीं जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने लिखा कि ‘बक्सर और भोजपुर ज़िला जन अधिकार पार्टी के निष्ठावान साथियों से आग्रह है कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के लिए राहत-बचाव में संलग्न शासन-प्रशासन की समुचित सहायता करें! एक भी ज़िंदगी जाया नहीं होनी चाहिए, पीड़ितों की जीवनरक्षा जन अधिकार पार्टी का प्रण है, धर्म है, मर्म है। इसका दिल से पालन करें! ‘ इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने भी इस ट्रेन हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘परमात्मा मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को वज्रपात समान यह पीड़ा सहने की शक्ति दें। रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए NDRF, SDRF, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारीयों और स्थानीय लोगों, सभी ने एक टीम के रूप में काम किया।’
बता दें कि जानकारी के मुताबिक रेलवे लाइन की पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ है। अभी इस घटना की पूर्ण रुप से जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 21 को डायवर्ट कर दिया गया।