बिहार: नवरात्र के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग का मुद्दा गरमाया, शिक्षा विभाग पर बरसे गिरिराज सिंह

0
89
Giriraj Singh
Giriraj Singh

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा नवरात्र के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार में शिक्षा विभाग किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवाद में रहता ही है। शिक्षा विभाग के एक और आदेश को लेकर बवाल शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग के आदेश जारी किए गए हैं जिसे लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। जहां एक तरफ शिक्षक संघ ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से बिहार सरकार पर हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री ने लगाया शिक्षा विभाग पर आरोप

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा कि – शारदीय नवरात्र में शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षा विभाग प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि रक्षाबंधन में छात्र विहीन स्कूलों का नजारा देखने के बाद भी बिहार सरकार हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का प्रयोग कर रही है। बिहार की जनता इसका मुकम्मल जवाब देगी।

क्या बोले शिक्षक संघ के संयोजक ?

बताया जा रहा है कि शिक्षक संघ ने बिहार सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए इसके खिलाफ विरोध किया है। उन्होंने इस फैसले को वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस बीच टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ( शिक्षक नेता ) ने कहा सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश पहले से ही घोषित किया गया है। दुर्गा पूजा में हिंदू धर्म के शिक्षक उपवास व फलाहार पर रहकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा की छुट्टी में आवासीय प्रशिक्षण देने का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है। यहीं नहीं राजू सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से हिंदू धर्म को मानने वाले शिक्षक आक्रोशित हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के इस फैसले से हिंदू धर्म को मानने वाले शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई हैं वहीं अगर फैसले को वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन हो सकता है। राजू सिंह ने कहा कि अगर बिहार सरकार को आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखना ही है तो दुर्गा पूजा के बाद कराया जाए।

पहले भी विवाद में रहा था शिक्षा विभाग

बता दें कि कुछ समय पहले भी सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती की गई थी। इसमे हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। जिस के चलते बिहार सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा और इस आदेश को वापस लेना पड़ा था। वहीं अब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का आदेश जारी किया गया है जबकि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित की जा चुकी है। दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में गुरुवार को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर के 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार आईपीआरडी द्वारा बिहार के गया जिले में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होनी तय की गई है।