पटना। लालू यादव के बड़े लाल यानी कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने सपनों के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उनके सपनों में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव आए थे। उनसे प्रेरित होकर तेजू भैया ने साइकिल चलाना भी शुरू कर दिया था। अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने सपना […]
पटना। लालू यादव के बड़े लाल यानी कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने सपनों के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उनके सपनों में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव आए थे। उनसे प्रेरित होकर तेजू भैया ने साइकिल चलाना भी शुरू कर दिया था। अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने सपना देखा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके सपने के बारे में जानकारी दी है। दरअसल इस बार तेज प्रताप यादव के सपने में साक्षात यशोदानन्दन कृष्ण आए हैं।
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सोते हुए नजर आ रहे हैं। उसी दौरान उनके सपने में भगवान वासुदेव आ जाते है। भगवान ने अपना विराट रूप तेजू भैया को दिखाया हैं। तेज प्रताप के सपने में भगवान महाभारत के मैदान में खड़े दिखाई देते हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सपने के बारे में प्रशंसकों को जानकरी देते हुए मन की बात कही है ।
तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।