बिहार: संतोष मांझी की नीतीश कुमार को सलाह, अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री…

पटना। जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने उठाए सवाल। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को सीएम बना देने की सलाह भी दी। नीतीश कुमार को संतोष मांझी की सलाह जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजानिक होने के बाद से सियासत गरमाई हुई […]

Advertisement
बिहार: संतोष मांझी की नीतीश कुमार को सलाह, अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री…

Nidhi Kushwaha

  • October 9, 2023 5:52 am IST, Updated 1 year ago

पटना। जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने उठाए सवाल। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को सीएम बना देने की सलाह भी दी।

नीतीश कुमार को संतोष मांझी की सलाह

जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजानिक होने के बाद से सियासत गरमाई हुई है। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी इतनी हिस्सेदारी को लेकर सभी बयानबाजी करते दिख रहे हैं चाहे वह एआईएमआईएम के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान हों या भाजपा के विजय सिन्हा। इन सब के बीच अब “हम” पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने जातीय गणना की रिपोर्ट पर न सिर्फ सवाल खड़े कर दिए बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह भी दी है।

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को सीएम बना देना चाहिए

जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश सरकार इसे अपनी जीत मान रही है। इस बीच ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसकी ज्यादा संख्या होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात है तो यह हर जगह लागू होना चाहिए। आंकड़ों के अनुसार तो नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, तभी हम मानेंगे कि इसके पीछे नीतीश कुमार की मंशा अच्छी है।

संतोष मांझी ने जाति गणना की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने भी जाति गणना की रिपोर्ट सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के आंकड़ों में कई प्रकार की खामियां हैं। 60 से 70 फीसदी घरों तक गणक पहुंचे ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डोर टू डोर सर्वे हुआ होता तो आंकड़ा सही आता। एक जगह पर बैठकर सर्वे कर दिया गया है। संतोष मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार सोशल इंजीनियरिंग में बहुत माहिर हैं। किसी को एससी, एसटी बना देते हैं और फिर वोट लेने के बाद उसे छोड़ देते हैं। ऐसा काम वह शुरू से ही कर रहे हैं। दलित को महादलित बनाए हैं। संतोष मांझी ने कहा कि जनता सब जानती है अब बिहार में इनकी नहीं चलेगी।

Advertisement