Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Bihar: ईडी की कार्रवाई पर बौखलाई रोहिणी आचार्य, BJP को बताया हिटलर, कहा-लालूवादी लोग धूल में मिला देंगे

Bihar: ईडी की कार्रवाई पर बौखलाई रोहिणी आचार्य, BJP को बताया हिटलर, कहा-लालूवादी लोग धूल में मिला देंगे

पटना। लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी ने आज लालू यादव के करीबियों के घर पर छापेमारी की। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत कई अन्य लोगों के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की। वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य […]

Advertisement
  • March 10, 2023 10:35 am IST, Updated 2 years ago

पटना। लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी ने आज लालू यादव के करीबियों के घर पर छापेमारी की। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत कई अन्य लोगों के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की। वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गई है। रोहिणी ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए है।

नीचता की हदें पार कर रही बीजेपी

रोहिणी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बस इनका एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से लालू परिवार को झुका दें। इसके लिए इन्हें चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े ये लोग करेंगे और करते ही
रहेंगे।

बीजेपी के इरादों को धूल में मिला देंगे

रोहिणी ने आगे कहा कि बीजेपी के हर नापाक इरादे को
लालूवादी लोग अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना जानते हैं। भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान दरअसल ईमान बेचने का पैगाम है। लेकिन लालू और उनके परिवार वाले झुकने को तैयार नहीं है। लालू और तेजस्वी बिहारी माटी के लाल है। उनका परिवार डरना नहीं बल्कि लड़ना जानते हैं


Advertisement