बिहार: नहीं थम रहा रामचरितमानस विवाद, बीच सदन में शिक्षा मंत्री ने लहराई प्रति

पटना: बिहार से देश में फैला रामचरित मानस विवाद थमने का मानों नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार बिहार से रामचरितमानस को लेकर खबरें आ रही हैं. इसी बीच बिहार विधानसभा में एक बार फिर से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है. चंद्रशेखर सिंह के बयानों की […]

Advertisement
बिहार: नहीं थम रहा रामचरितमानस विवाद, बीच सदन में शिक्षा मंत्री ने लहराई प्रति

Prince Singh

  • March 14, 2023 3:22 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार से देश में फैला रामचरित मानस विवाद थमने का मानों नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार बिहार से रामचरितमानस को लेकर खबरें आ रही हैं. इसी बीच बिहार विधानसभा में एक बार फिर से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है. चंद्रशेखर सिंह के बयानों की गूंज बिहार से दिल्ली तक सुनने को मिल रही है.

क्या बोले शिक्षा मंत्री

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह को आज सदन में शिक्षा विभाग के बजट के बारे में बताना था, लेकिन उन्होंने उल्टे रामचरित मानस की राग छेड़ दी. फिर क्या था देखते ही देखते सदन में इसको लेकर खूब बयानबाजी हुई. बता दें कि आज सदन में शिक्षा मंत्री बिहार विधानसभा में रामचरितमानस की मनुस्मृति लेकर पहुंचे थे.

रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए थे

दरअसल, आज सदन की कार्यवाही के दौरान दो झोलों में शिक्षा मंत्री रामचरित मानस और मनुस्मृति की प्रति लेकर पहुंचे. बीच कार्यवाही में चंद्रशेखर सिंह ने हाथ में रामचरित मानस की प्रति लहराते हुए कहा कि बीते दिनों उन्होंने रामचरित मानस को लेकर जो बयान दिया था वो बिल्कुल ठीक था. उन्होंने रामचरित मानस के जिन चौपाइयों के आधार पर सवाल खड़ा किया था उसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Advertisement