Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ‘मोदी सरनेम’ मामले में पटना MP/MLA कोर्ट ने जारी किया समन

बिहार: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ‘मोदी सरनेम’ मामले में पटना MP/MLA कोर्ट ने जारी किया समन

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में पटना MP/MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि सुशील मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया […]

Advertisement
  • March 30, 2023 7:03 am IST, Updated 2 years ago

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में पटना MP/MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि सुशील मोदी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

12 अप्रैल को पेश होने का आदेश

बता दें इससे पहले मानहानि केस में सूरत कोर्ट से 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और उनकी सांसदी भी चली गई थी। अब पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजकर 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

2019 में दर्ज हुआ था मुकदमा

मालूम हो कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी। सुशील मोदी ने शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी को चोर कहकर पूरे समुदाय का अपमान किया है। इसी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष फिलहाल इस मामले में जमानत पर हैं। पटना कोर्ट में दर्ज मामले में 5 गवाह हैं और पांचों के बयान दर्ज हो चुके हैं।


Advertisement