पटना। जन सुराज पदयात्रा के सुत्रधार एंव चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सितामढ़ी में नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बस बातों को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं। क्या बोले प्रशांत किशोर ? बिहार में जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल […]
पटना। जन सुराज पदयात्रा के सुत्रधार एंव चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सितामढ़ी में नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बस बातों को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं।
बिहार में जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो हुआ है। अब इस वीडियो को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में रविवार को नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है। वह बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं, पता ही नहीं चलता कि वह कहना क्या चाहते हैं। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि ये उम्र का असर है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय है कि दुनिया का नाश होने वाला है। फोन का प्रयोग करने से लोग पागल हो गए हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यहा आपका काम है? आप साइकोलोजिस्ट हैं या आप मनोवैज्ञानिक हैं?आपको जनता ने जो काम दिया है वो तो आप कर नहीं रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी और अस्पताल आप बना नहीं रहे हैं बस दुनिया कब रहेगी और कब खत्म होगी यही भविष्यवाणी कर रहे हैं।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहले भी नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि जो आदमी बिहार में शर्ट के ऊपर गंजी पहन लेता है तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है। भले ही उसको भाषा और विषय का ज्ञान नहीं हो। वहीं अगर कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति आ जाता है तो आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा।