पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने नए संसद भवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि सरकार बदलेगी तो नए संसद भवन में हम लोग कोई दूसरा काम करेंगे, नए संसद भवन को लेकर इस समय देश मे जंग छिड़ी हुई है। कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का […]
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने नए संसद भवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि सरकार बदलेगी तो नए संसद भवन में हम लोग कोई दूसरा काम करेंगे, नए संसद भवन को लेकर इस समय देश मे जंग छिड़ी हुई है। कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है. तो वहीं बिहार में भी इसे लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही, जहाँ सत्ताधारी पार्टी जदयू ने भी इसका विरोध किया है। पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र में सरकार बदलती है तो हमलोग नए संसद भवन में कोई दूसरा काम करेंगे वहीं आपको बता दें कि कई राजनीतिक दल ऐसे भी हैं, जो नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का स्वागत कर रहे हैं.
इतिहास बदलने की कोशिश
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नए संसद भवन के जरिए इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है.हम इतिहास बदलने के भागीदार नहीं बन सकते। उन्होंने कहा अगर संसद भवन बना ही था तो इसका उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा कराना चाहिए था. प्रधानमंत्री कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले इसके बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया जिसमे उन्होने कहा अगर केंद्र में सरकार बदलेगी तो नए संसद भवन से दूसरा काम किया जाएगा.
BJP पर किया पलटवार
वहीं ललन सिंह ने सम्राट चौधरी के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि बिहार विधानमंडल के नए भवन से नीतीश के नाम की शिलापट्ट को उखाड़े दें। लल्लन सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी कानून वाले हैं क्या? इसके साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा की सुशील मोदी लोकतंत्र की आधारशिला नहीं रख सकते। आपको बता दें कि 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। वहीँ बिहार में भी जदयू और राजद ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विरोध किया है।