Bihar Politics: JDU ने PK को बताया हवा का झोंका, पोस्टर से मचा बवाल

पटना: अब बिहार में जेडीयू और जन सुराज के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मंगलवार को जन सुराज के विकास कुमार ज्योति ने पटना की सड़कों पर प्रशांत किशोर की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए थे. पोस्टर में लिखा था कि ‘मकर संक्रांति के बाद चाचाजी श्रमिक ट्रेन पकड़कर नालंदा लौटेंगे। अपने और अपने […]

Advertisement
Bihar Politics: JDU ने PK को बताया हवा का झोंका, पोस्टर से मचा बवाल

Shivangi Shandilya

  • January 8, 2025 8:36 am IST, Updated 20 hours ago

पटना: अब बिहार में जेडीयू और जन सुराज के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मंगलवार को जन सुराज के विकास कुमार ज्योति ने पटना की सड़कों पर प्रशांत किशोर की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए थे. पोस्टर में लिखा था कि ‘मकर संक्रांति के बाद चाचाजी श्रमिक ट्रेन पकड़कर नालंदा लौटेंगे। अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के विकास के लिए कुछ लेंगे और कुछ देंगे।’ अब जेडीयू ने पोस्टर के जरिए जन सुराज का जवाब दिया है।

JDU नेता ने लगवाएं पोस्टर

बता दें कि JDU के पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह ने इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगवाया है। पोस्टर के माध्यम से जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा गया है। पोस्टर में आप देख सकते है कि PK की एक फोटो है और उसके नीचे एक रेलगाड़ी की भी तस्वीर दिख रही है। साथ ही लिखा गया है कि आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं दो पल के लिए। तुम तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे।

जनसुराज ने की शुरुआत

दरअसल इस पोस्टर वार की शुरुआत जनसुराज ने की थी। जनसुराज पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि हम कुछ लेंगे और कुछ देंगे। मकर संक्रांति के बाद चाचा जी मजदूरों को साथ लेकर नालंदा लौट जाएंगे। अब जेडीयू ने इस पर जवाब दिया है। जेडीयू ने भी पोस्टर जारी कर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मैं हवा का एक आवारा झोंका हूं, पल-दो पल के लिए आया हूं।”

Advertisement