Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार: DG शोभा अहोतकर पर सियासत तेज, पप्पू यादव बोले- मर्यादा में रहे अधिकारी

बिहार: DG शोभा अहोतकर पर सियासत तेज, पप्पू यादव बोले- मर्यादा में रहे अधिकारी

पटना। DG शोभा अहोतकर और IG विकास वैभव के बीच हुए विवाद को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने इसे लेकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा इन अधिकारियों को 30-40 साल से बैठा कर रखे हुए हैं, इनसे ज्यादा काबिल अफसर बिहार में नहीं है क्या? […]

Advertisement
  • February 10, 2023 10:27 am IST, Updated 2 years ago

पटना। DG शोभा अहोतकर और IG विकास वैभव के बीच हुए विवाद को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने इसे लेकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा इन अधिकारियों को 30-40 साल से बैठा कर रखे हुए हैं, इनसे ज्यादा काबिल अफसर बिहार में नहीं है क्या?

मर्यादा का ख्याल रखे DG

डीजी शोभा अहोतकर के बारे में बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वो महिला है उनके बारे में हम क्या बोलें लेकिन मर्यादा का ख्याल उनको रखना पड़ेगा. आईपीएस विकास वैभव एक अच्छे अधिकारी हैं और उनका सम्मान होना चाहिए. अहंकार में रहकर आप कोई संस्था नहीं चला सकते। किसी भी कीमत पर चाहे छोटा अफसर हो या कोई बड़ा अफसर हो, चाहे सिपाही हो एसपी उनके साथ परिवार की तरह दृष्टि रखनी चाहिए. अनुशासन सब पर लागू होता है.

विकास वैभव के आरोप पर हो जांच

पप्पू यादव ने आगे बताया कि कार्रवाई की मांग हम नहीं कर रहे हैं, विकास वैभव ने जो आरोप लगाया है, उस पर जांच होनी चाहिए और डीजी को अपने सबोर्डिनेट से माफी मांगनी चाहिए. आप अपने सबोर्डिनेट को अपमानित करके बेहतर संस्था या फ जिला नहीं चला सकते है. आपको सबोर्डिनेट से ही काम लेना है. ऊपर से नीचे तक के सभी अधिकारी और कर्मचारी लोगों का महत्व होता है.

अलाउद्दीन के चिराग नहीं हैं डीजी या मुख्यमंत्री

इस दौरान बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा डीजी या मुख्यमंत्री अलाउद्दीन के चिराग नहीं है. एमएलए और मुख्यमंत्री दोनों का महत्व है. बिना विधायकों को रिस्पेक्ट दिए मुख्यमंत्री सरकार नहीं चला सकते. डीजी को माफी मांगनी चाहिए और जिस तरह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इससे नीतीश कुमार की छवि पर असर पड़ेगा ना कि शोभा आहोटकर की छवि पर.


Advertisement