पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम नीतीश सम्राट चौधरी पर तंज कसते नज़र आए हैं। CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव […]
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम नीतीश सम्राट चौधरी पर तंज कसते नज़र आए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उन्होंने प्रदेश को कई सौगात देते हुए 14 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। बताया जा रहा है कि आज सीएम नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी व संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है। वहीं इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार बीजेपी पर बरसते नज़र आए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के जाति आधारित गणना में लालू यादव के दबाव पर एमवाई (MY) समीकरण पर फोकस करने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्राट चौधरी पर बहुत नाराज़ हुए। उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब है जो बोल रहा है? नीतीश कुमार ने बिना सम्राट चौधरी का नाम लिए हुए कहा कि हम उसके पिता की कितनी इज्जत करते थे। उसके पिता को एमएलए कौन बनाया था? उसको मंत्री कौन बनाया? अब वो पार्टी छोड़कर कर गया है तो अंड-बंड बोलता है। नीतीश कुमार ने कहा कि उसको कोई सेंस है क्या?
इसके अलावा वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में किए गए सवाल पर सीएम नीतीश लड़खड़ा गए। बताया जा रहा है कि जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि जेपी नड्डा ने एक बार फिर कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी, इस पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को सवाल समझाते हुए कहा कि यह लोग (मीडिया) बीजेपी के बारे में कह रहे हैं कि जेपी नड्डा बोले हैं क्षेत्रीय पार्टी खत्म हो जाएगी। इस दौरान पीछे से ललन सिंह ने जवाब दिया ये लोग खुद खत्म हो जाएंगे। इसके बाद सीएम ने तेजस्वी यादव से सवाल सुनकर कहा कि हम पहले से ही कह रहे हैं कि यह लोग मीडिया का उपयोग कर रहा है। सरकार के पैसे का सदुपयोग नहीं कर रहे हैं। यह सब अपना सिर्फ प्रचार कर रहे हैं और अंड बंड बोल रहे हैं। इन सबकी कोई वैल्यू नहीं है।