पटना। पूरा देश 22 जनवरी का इतंजार कर रहा है। जब राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीवाली मनाने का आह्वान किया है जिस पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। घरों में जलाएं दीप पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान […]
पटना। पूरा देश 22 जनवरी का इतंजार कर रहा है। जब राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीवाली मनाने का आह्वान किया है जिस पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान कहा, यह ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। उन्होंने आगे कहा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाना है। हर मंदिर में सफाई का अभियान हमें 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को दीवाली मनाने का आह्वान किया जिसमें उन्होंने अपील की हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वह स्वयं अयोध्या आए। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वह अयोध्या आए, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं। जिस पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप ने पटना में कहा कि भगवान राम तभी घर आएंगे जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा।