पटना। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की जनसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी जुड़े। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। लालू यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है, इसलिए 2024 में देश से बीजेपी का सफाया […]
पटना। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महागठबंधन की जनसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी जुड़े। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। लालू यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है, इसलिए 2024 में देश से बीजेपी का सफाया करना है। देश टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर खड़ा है। बीजेपी आरएसएस का मुखौटा है, मोदी वही करते हैं जो आरएसएस करने के लिए कहता है। हम सबकी एकजुटता से देश बचा रहेगा। 2015 के इतिहास को फिर से दोहराना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया नहीं पहुंच पाने का अफसोस है। लेकिन 2024 में रिकार्डतोड़ जीत दर्ज करना है। हमें बिहार और देश को आगे बढ़ाना है। नरेंद्र मोदी की विदाई का वक्त अब आ गया है। इसके अलावा लालू यादव ने अपनी बेटी रोहिणी यादव को मंच से याद किया।
रोहिणी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मिसाल पेश की है। उसने मुझे जिंदगी डोनेट की है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग लीडर नहीं है। वहां सब लीडर से डीलर हो गए हैं। ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं। हम इन सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ सिर्फ लड़ेंगे नहीं बल्कि उन्हें सत्ता से बेदखल भी करेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि अनेकता में एकता ही महागठबंधन है। नफरत फैलाने वालों के आगे हम कभी नहीं झुकेंगे। न लालू जी इन सबके सामने झुके थें और न उनका बेटा झुकेगा। संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्रमुख मकसद है, इसमें हम
नीतीश जी के साथ मजबूती से खड़े हैं।