बिहार: लालू यादव और राबड़ी देवी पहुंचे देवघर, कल करेंगे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-अर्चना में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। 4 सितंबर को हरिहरनाथ मंदिर में भी किया था रुद्राभिषेक। हरिहरनाथ मंदिर में किया था रुद्राभिषेक रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे। बता दें कि वह सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे। जहां […]

Advertisement
बिहार: लालू यादव और राबड़ी देवी पहुंचे देवघर, कल करेंगे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा

Nidhi Kushwaha

  • September 10, 2023 11:54 am IST, Updated 1 year ago

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-अर्चना में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। 4 सितंबर को हरिहरनाथ मंदिर में भी किया था रुद्राभिषेक।

हरिहरनाथ मंदिर में किया था रुद्राभिषेक

रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे। बता दें कि वह सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे। जहां वह बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे। लालू यादव पटना से दोपहर 12 बजकर 35 की इंडिगो फ्लाइट से रवाना हुए। इससे पहले 4 सितंबर को लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था। वहीं 6 सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर वह बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे। जहां उन्होंने नंदी के कान में अपनी मन्नत भी बोली थी।

देवघर के सर्किट हाउस में ठहरेंगे

लालू प्रसाद यादव के देवघर पहुंचने को लेकर झारखंड के राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां देवघर पहुंच कर लालू प्रसाद यादव राजद कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वह बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद शाम को सर्किट हाउस में नेताओं से मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह यात्रा विशेष मानी जा रही है। देवघर के सर्किट हाउस में वह ठहरेंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, लालू यादव के देवघर दौरे को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

‎लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पूजा‎पाठ

राजद अध्यक्ष लालू यादव बिहार में इंडिया की ‎लोकसभा चुनाव में भारी जीत दिलाने के लिए पूजा-‎पाठ करने में जुट गए हैं। पिछले साल बिहार में‎ भाजपा को सत्ता से हटा कर जदयू, कांग्रेस और वाम‎दलों के साथ सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने‎ के बाद लालू भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ‎ लगातार हमलावर हैं। बिहार में सरकार के मुखिया‎ नीतीश कुमार हैं वहीं विपक्षी एकता के लिए नीतीश ‎कुमार के साथ लालू यादव लगातार सक्रिय हैं। पटना, ‎बेंगलुरु और अभी हाल में ही मुंबई में हुई इंडिया‎ गठबंधन की बैठक में लालू पीएम नरेन्द्र मोदी पर ‎सीधा हमला कर चुके हैं।‎

थावे मंदिर में माथा टेका था

लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप के साथ 19 दिन पहले गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में भी माथा टेका था। उन्होंने अपने गांव फुलवरिया के मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी।‎ इसके बाद उन्होंने ‎कर्मस्थली सोनपुर के हरिहरनाथ‎ मंदिर में पूजा की। यही नहीं दो दिन पहले भी उन्होंने अपने बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान ‎कृष्ण की मंदिर में पूजा की।

Advertisement