पटना: अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से लागातार विपक्षी पार्टियां सरकार पर बयानबाजी कर रही हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी कहां चुप रहने वाले थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस घटना के बाद से लगता है कि उत्तर प्रदेश से बढ़िया कानून व्यवस्था तो बिहार में है. साथ […]
पटना: अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से लागातार विपक्षी पार्टियां सरकार पर बयानबाजी कर रही हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी कहां चुप रहने वाले थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस घटना के बाद से लगता है कि उत्तर प्रदेश से बढ़िया कानून व्यवस्था तो बिहार में है. साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर निशाना साधा.
जांच का विषय
हत्याकांड पर जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. ये कोई अकस्मात नहीं हुआ है बल्कि पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है. साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है.