पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। इस दौरान BJP ने महागठबंधन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं सत्ता पक्ष ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि […]
पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। इस दौरान BJP ने महागठबंधन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं सत्ता पक्ष ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सदन में माइक तोड़ दी। हालांकि भजपा की तरफ से कहा गया कि माइक पहले से ही खुला हुआ था, जैसे ही हाथ लगाया वो पूरा खुल गया।
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की ओर से तेजस्वी यादव के घर पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद होने के आरोप में हंगामा किया गया। बीजेपी ने आरोप लगाया की छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की।