बिहार : शिक्षा मंत्री चंदेशखर ने रामचरितमानस को बताया कूड़ा, भड़की जदयू ने कहा धर्म क्यों नहीं बदल लेते

0
120

पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर यादव ने फिर से रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मैं चुप नहीं होने वाला हूं। रामचरित मानस में जो कूड़ा-कचरा भरा हुआ है, उसे साफ करने की ज़रूरत है। उसमें शूद्र को लेकर अपमानजनक बातें लिखी गयी है। अब शूद्र पढ़ा- लिखा है। अभी तो मैंने कुछ ही दोहों पर सवाल खड़ा किया है, सच में तो दर्जनों को बदलने की ज़रूरत है। बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बताया था।

चंद्रशेखर के बयान पर भड़की JDU

वहीं प्रो. चंद्रशेखर के बयान पर JDU भड़क गई है। पहले भी इस मुद्दे पर जदयू और राजद में दरार बढ़ी थी। इसके बाद फिर से चंद्रशेखर यादव ने विवादित बयान दे दिया है। इस मामले पर जदयू की ओर से शिक्षा मंत्री को दी धर्म परिवर्तन की सलाह दी गई है।

शिक्षा मंत्री को मेंटल डिसऑर्डर

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म पर अनाप-शनाप बोलना बंद करें चंद्रशेखर। अगर उनमे हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म के बारे में बोल कर दिखाएं, इसके बाद सड़क पर चलने लायक नहीं रह जाएंगे। शिक्षा मंत्री को ज्ञान नहीं है इसलिए अनाप शनाप कुछ भी बोलते रहते है। पब्लिसिटी के लिए इस तरह का बयान दे रहे है। वो मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित है।