पटना। प्रदेश के मोतीहारी जिले में हुई आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के मामले में बीजेपी पार्टी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसे लेकर पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मोतीहारी में हुई मारपीट की घटना में बीजेपी का हाथ मोतीहारी के गांधी सभागार में आरजेडी के […]
पटना। प्रदेश के मोतीहारी जिले में हुई आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के मामले में बीजेपी पार्टी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसे लेकर पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मोतीहारी के गांधी सभागार में आरजेडी के कार्यक्रम में मारपीट की घटना हुई थी। अब बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अति पिछड़ा पार्टी ने इन सब का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है। बता दें कि पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें शिवलाल सहनी ने बताया कि मोतीहारी जिले में बीजेपी के अति पिछड़ा कार्यक्रम में भीड़ बहुत कम रही जिससे व्याकुल होकर भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग आरजेडी के कार्यक्रम में पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि यह बीजेपी की चाल है।
बताया जा रहा है कि पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान शिवलाल सहनी ने पार्टी के कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने समाज के लोगों को धन्यवाद दिया। शिवलाल सहनी ने बताया कि जिस दिन हंगामा हुआ उस दिन बीजेपी ने भी शहर के टाउन हॉल में अति पिछड़ा समाज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन आरजेडी के कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा थी। यह देखकर बीजेपी हताश हो गई और उनके लोगों ने आकर हंगामा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष ने आरजेडी नेता विनोद श्रीवास्तव पर भी हंगामे का आरोप लगाया। शिवलाल सहनी ने कहा कि विनोद श्रीवास्तव कार्यक्रम में सबसे देरी से आए थे जिस कारण मंच पर अगली कतार में बैठने में दिक्कत हुई और विवाद हो गया।
हाल ही में 28 सितंबर को आरजेडी की ओर से मोतिहारी के गांधी ऑडिटोरियम में अति पिछड़ा जागरूकता सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इसमें पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं की काफी संख्या में भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम में आरजेडी के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव भी अपने समर्थकों के साथ सभा में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के मंच पर आगे बैठने और उनके समर्थकों के द्वारा नारा लगाए जाने के बाद विवाद हो गया था। यहीं नहीं इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया था। कार्यक्रम में हुए हंगामे के बाद आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की। इस दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़े थे।