Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार: सीएम नीतीश सुबह-सुबह पहुंचे विकास भवन, समय पर न आने वाले मंत्रियों की लगाई क्लास

बिहार: सीएम नीतीश सुबह-सुबह पहुंचे विकास भवन, समय पर न आने वाले मंत्रियों की लगाई क्लास

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सचिवालय भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की क्लास लगाई। सीएम ने मंत्री और अधिकारियों की लगाई क्लास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। यहीं नहीं सुबह-सुबह निरीक्षण करने भी […]

Advertisement
Bihar CM Nitish Kumar
  • September 26, 2023 11:05 am IST, Updated 2 years ago

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सचिवालय भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की क्लास लगाई।

सीएम ने मंत्री और अधिकारियों की लगाई क्लास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। यहीं नहीं सुबह-सुबह निरीक्षण करने भी निकल जा रहे हैं। उनके इस तूफानी औचक निरीक्षण से सभी अधिकारी और मंत्रियों के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी अपने चैंबर में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद सीएम नीतीश ने सचिवालय भ्रमण के दौरान गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की क्लास लगाई। बता दें कि इस दौरान सीएम नीतीश ने विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया था।

शिक्षा मंत्री चैंबर से गायब मिले

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश द्वारा शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान मंत्री चंद्रशेखर भी गायब मिले। वहीं जब सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को उनके चेंबर से फोन लगा कर पूछा कि अभी तक क्यों नहीं आए हैं कार्यालय? तो इस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सीएम को फोन पर ही सफाई देने लगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ड्राइवर देर से आया है। इसके बाद गन्ना उद्योग विभाग में भी मंत्री जी के नहीं मिलने पर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई।

सीएम सुबह-सुबह पहुंचे विकास भवन

बता दें कि मंगलवार की सुबह जब सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण करने विकास भवन पहुंचे ,तो यहां पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने चेंबर में नहीं मिले। इसके बाद तुरंत विभाग के सचिव को तलब किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि और संदीप पौंड्रिक पहले से ही सचिवालय में मौजूद थे। सीएम नीतीश ने निरीक्षण करने के बाद बातचीत के दौरान बताया कि हम सब जगह देख रहे हैं कि लोग समय से आ रहे हैं कि नहीं। अगर नहीं आते हैं तो हम तुरंत कहलवाते हैं कि समय पर क्यों नहीं आए हो? सबको 9.30 बजे आ जाना चाहिए। किसी को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए।


Advertisement