पटना। आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए PM मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन […]
पटना। आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए PM मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
सीएम नीतीश के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करती हूंं कि आप अपनी दूरगामी दृष्टि और मजबूत नेतृत्व से समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने आगे लिखा कि भारत का विकास अमृत काल में हो। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और अपने अद्भुत नेतृत्व से देशवासियों का नेतृत्व करते रहें।
राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वहीं खड़गे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र मिले। बता दें कि आज रविवार को ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी है और इस अवकल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पीएम विश्वकर्मा’ की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना का मकसद कारीगरों और शिल्पकारों के अलावा पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों की मदद करना है।