पटना। पश्चिम चंपारण के लौरिया जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन से उठी लौ में पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में हिम्मत तो हैं नहीं कि वो लालटेन […]
पटना। पश्चिम चंपारण के लौरिया जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन से उठी लौ में पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में हिम्मत तो हैं नहीं कि वो लालटेन की लौ को बुझा पाएं। लेकिन मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार इन लोगों को ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल बदलने वाले चुप हो जाए। जो जंगल राज आज बिहार में चल रहा है, उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता 2024 में भाजपा की सरकार बनाकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए, कांग्रेस और राजद के शरण में चले गए। प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में डूबकर नीतीश बाबू ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। सूबे में अपराध चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज सामने आ रहे हैं। पत्रकारों की हत्या शुरू हो गई है। पीएफआई जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे मगर नीतीश बाबू चुप थे। पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को हर तीन साल पर प्रधानमंत्री बनने का अपना आता है। पीएम बनने की चाह में वो इधर से उधर पलटी मारते रहते हैं। इस बार जब उनको सपना आया तो उन्होंने अगस्त में पलटी मार लिया।