Bihar bandh: 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, ट्रेनों पर लगेगी रोक

पटना। 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी गर्दनीबाग में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में कई सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, जिसके लिए पीपीएससी की प्रारंभिक को पूरी तरह से रद्द करना चाहिए। लेकिन आयोग इस मांग को मानने के लिए […]

Advertisement
Bihar bandh: 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, ट्रेनों पर लगेगी रोक

Pooja Pal

  • January 2, 2025 8:39 am IST, Updated 3 days ago

पटना। 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी गर्दनीबाग में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में कई सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, जिसके लिए पीपीएससी की प्रारंभिक को पूरी तरह से रद्द करना चाहिए। लेकिन आयोग इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है।

बच्चों के भविष्य के साथ समझौता नहीं

अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव, प्रशांत किशोर लागातार लगे हैं। हालांकि अब तक इसका कोई परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है। इस बीच शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। बिहार बंद ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले होगा। जिसमें पप्पू यादव भी पटना से शामिल होंगे। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही है। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ मैं कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।

स्लीपर सेल को सक्रिय करने का काम

मांगों के लिए किसी भी सीमा पर जाना हो तो हम जाएंगे। प्रश्न पत्र लीक को मैंने चुनौती के रुप में लिया है। जब तक नालंदा के पेपर लीक के मामले के चोली-दामन के संबंध को हम पूरे साम्राज्य को खत्म नहीं करेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। पिछले हफ्ते भेजी इस रिपोर्ट में दावा किया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को लक्ष्य बना सकते हैं। उन्होंने अपने स्लीपर सेल को सक्रिय करने का काम भी शुरू कर दिया है।

पहले हुआ था रेल चक्का जाम

बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 को बिहार के कई जिलों में रेल चक्का जाम हुआ था। सड़कों पर भी गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक लगी थी। दरभंगा में आइसा की ओर दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रोक दिया गया था तो वहीं आरा में AISA और RYA की तरफ से बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था।

Advertisement