Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, वीडियो हुआ वायरल

CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, वीडियो हुआ वायरल

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज मंगलवार को एक बड़ी चुक हुई है। सीएम नीतीश अपनी प्रगति यात्रा के सिलसिले में कैमूर जिला जा रहे थे। राजधानी पटना जू के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक कार आ गई। इस कारण से सीएम नीतीश का काफिला रुक गया। इस घटना […]

Advertisement
  • February 18, 2025 7:32 am IST, Updated 4 days ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज मंगलवार को एक बड़ी चुक हुई है। सीएम नीतीश अपनी प्रगति यात्रा के सिलसिले में कैमूर जिला जा रहे थे। राजधानी पटना जू के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक कार आ गई। इस कारण से सीएम नीतीश का काफिला रुक गया। इस घटना को सुरक्षा में बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद से कई सवाल उठ रहे हैं कि पहले से सीएम काफिला के लिए तैयारी क्यों नहीं की गई? काफिले के दौरान रास्ते में दूसरी गाड़ी कैसे आ गई?

 

सीएम नीतीश आज कैमूर दौरे पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कैमूर जाने के लिए अपने आवास से निकले थे. वे एयरपोर्ट जा रहे थे. रास्ते में पटना चिड़ियाघर के पास अचानक उनके काफिले के सामने एक कार आ गयी. इससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. सीएम का काफिला रोकना पड़ा. यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

 

सीएम काफिले के लिए क्या है नियम?

आमतौर पर, जब किसी मंत्री का काफिला गुजरता है तो ट्रैफिक रोक दिया जाता है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि काफिले को बीच रास्ते में रुकना न पड़े। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी है. उनके मूवमेंट की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों को दी जाती है। रास्ता पहले से ही बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में आम वाहन का आना सुरक्षा में बड़ी चूक है.

 

 


Advertisement