पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनाकर चले गए हैं लेकिन उनके ऊपर अब बिहार पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल में बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने बिहार दौरे के दौरान ट्रैफिक नियमों का […]
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनाकर चले गए हैं लेकिन उनके ऊपर अब बिहार पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल में बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने बिहार दौरे के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। जिसे लेकर अब उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि जिस समय बाबा पटना एयरपोर्ट से निकले थे उस वक़्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। जिसकी वजह से अब बिहार पुलिस ने चालान काटा है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में बाबा बागेश्वर 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा सुनाने आए थे। जब बगेश्वर बाबा पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने उनका स्वागत किया और फिर मनोज तिवारी खुद गाड़ी चलाकर होटल ले गए थे इसी दौरान दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने जुर्माना के तौर पर एक हज़ार रुपए का चालान काटा है। चालान को ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया गया है, और जुर्माने की राशि को जमा करने के लिए कहा गया है
मनोज तिवारी पर नहीं लगेगा जुर्माना
आपको बता दें कि अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि मनोज तिवारी भी बाबा बागेश्वर के साथ गाड़ी में थे, तो उनपर भी जुर्माना लगेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल जुर्माना गाड़ी पर लगता है और जिसके नाम से गाड़ी होती है उसके नाम से चालान कटता है, ऐसे में सीट बेल्ट न लगाने पर सिर्फ 1000 रुपये का ही चालाना काटा जाएगा. मनोज तिवारी को अलग से किसी प्रकार का जुर्माना नहीं देना होगा