Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आज होगी कांग्रेस और राजद की अहम बैठक, चुनावों को लेकर तय होगी रणनीति

आज होगी कांग्रेस और राजद की अहम बैठक, चुनावों को लेकर तय होगी रणनीति

पटना। आज कांग्रेस और राजद की अहम बैठक होनी है। गुरुवार दोपहर एक बजे से राजद के कार्यालय में महागठबंधन की बैठक होनी है। बैठक में उन मुद्दों की रणनीति तय होगी, जिन पर मंगलवार को नई दिल्ली में चर्चा की गई थी। इसके अलावा चुनाव से जुड़े कुछ ऐसे मुद्दों पर भी सहमति बनेगी, […]

Advertisement
meeting of Congress and RJD
  • April 17, 2025 5:08 am IST, Updated 2 days ago

पटना। आज कांग्रेस और राजद की अहम बैठक होनी है। गुरुवार दोपहर एक बजे से राजद के कार्यालय में महागठबंधन की बैठक होनी है। बैठक में उन मुद्दों की रणनीति तय होगी, जिन पर मंगलवार को नई दिल्ली में चर्चा की गई थी। इसके अलावा चुनाव से जुड़े कुछ ऐसे मुद्दों पर भी सहमति बनेगी, जिन पर बाद में राजद और कांग्रेस के आलाकमानों से सहमति ली जाएगी।

कांग्रेस और राजद की सकारात्मक वार्ता

नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की तेजस्वी यादव केसाथ वार्ता में सकारात्मकता है। मुख्यमंत्री के पद पर संदेह के बावजूद कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। ऐसे में पटना की बैठक के एजेंडा में चुनावी रणनीति अहम है। बैठक में उन मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी, जिनसे सभी दलों की संभावना जुड़ी है। इसके अलावा दल अपनी संभावना और अपेक्षा वाली सीटों के बारे में चर्चा करेंगे।

इन नेताओं की मौजूदगी अहम

बैठक में सभी दलों के राज्य-स्तरीय नेताओं की मौजूदगी होगी। राजद की ओर से मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव समेत तेजस्वी यादव भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, विधानसभा में पार्टी नेता डॉ. शकील अहमद और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति जरूरी है। तीनों वाम दलों (भाकपा, माकपा, माले) के प्रदेश सचिवों के साथ वरिष्ठ नेता विचार-विमर्श करेंगे।

महागठबंधन में शामिल 6 दल

बैठक में विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी तो रहेंगे ही, रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस के भी प्रतिनिधित्व की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, यह अंतिम रूप से तय नहीं है। उल्लेखनीय है कि अभी महागठबंधन में छह घटक दल (कांग्रेस, राजद, भाकपा, वीआइपी, माकपा और माले) हैं।


Advertisement