पटना। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्होंने अमित शाह और पीएम मोदी को भी लपेट लिया है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि नीतीश कुमार पलटूराम […]
पटना। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्होंने अमित शाह और पीएम मोदी को भी लपेट लिया है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि नीतीश कुमार पलटूराम है। कुछ दिन पहले जो भी हुआ उससे तो यही पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी नीतीश के नक़्शे कदम पर चलने लगे हैं।
पीके ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले जब अमित शाह बिहार आये थे तो उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक-एक आदमी कान खोलकर सुन ले कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा ने हमेशा के लिए दरवाजे बंद कर लिए हैं। लेकिन अभी क्या मजाक हो रहा है। अमित शाह ने नीतीश के लिए दरवाजे तो बंद कर दिए लेकिन कुंडी लगाना ही भूल गए थे। इस दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया।
पीके ने कहा कि जब तेजस्वी विपक्ष में होते हैं तो उनको शराब में माफियागिरी दिखती है लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ डिप्टी सीएम बन जाते हैं तो उन्हें अपना राजनीतिक गुरु बना लेते हैं। तेजस्वी साल भर पहले तक नीतीश कुमार को पलटूराम कह रहे थे और जैसे ही नीतीश ने उन्हें उप मुख़्यमंत्री बना दिया तो वो उनको विकास के मसीहा नजर आने लगे।