पटना। बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर फायरिंग के बाद मोकामा में पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है. सोनू-मोनू गैंग के साथ हुई झड़प और गोलीबारी की घटना पर अनंत सिंह ने एक बार फिर खुलकर अपनी राय रखी है. छोड़ूंगा नहीं मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि अगर कोई जनता […]
पटना। बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर फायरिंग के बाद मोकामा में पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है. सोनू-मोनू गैंग के साथ हुई झड़प और गोलीबारी की घटना पर अनंत सिंह ने एक बार फिर खुलकर अपनी राय रखी है.
मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि अगर कोई जनता को परेशान करेगा तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा. अनंत सिंह ने कहा कि पीड़िता ने उनसे शिकायत की थी, जिसके बाद हम उस गांव में गये, जहां फायरिंग हुई थी. अनंत सिंह ने कहा कि पहले सोनू-मोनू के लोगों ने फायरिंग की और फिर हमारे लोगों ने बचाव में जवाब दिया.
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि हम हमेशा जनता के साथ चले हैं. जनता की समस्याओं के लिए आगे भी जाना पड़ा तो जाएंगे। हम किसी से नहीं डरते. अनंत सिंह ने कहा कि कोई जितना चाहे मुकदमा कर सकता है, हम मुकदमे से नहीं डरते. अनंत सिंह ने कहा कि हमारे लोगों को सुरक्षा देना प्रशासन का काम है.
बता दें, बाढ़ अनुमंडल के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में देर रात मोकामा अनंत सिंह समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई जमकर फायरिंग के मामले में तीन केस दर्ज किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अनंत सिंह, सोनू मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दूसरा मामला सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराया है. मुकेश ने सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ यह तीसरा मामला दर्ज कराया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के मुताबिक ये तीनों मामले पंचमाला थाने में दर्ज किए गए हैं.