‘वारंट जारी हुआ है तो अरेस्ट हो…’, लालू यादव ने अदाणी को लेकर कर दी बड़ी मांग

पटना: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया और कहा कि वह सही हैं. अगर वारंट जारी हुआ है तो सबसे पहले अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने अदाणी […]

Advertisement
‘वारंट जारी हुआ है तो अरेस्ट हो…’, लालू यादव ने अदाणी को लेकर कर दी बड़ी मांग

Shivangi Shandilya

  • November 22, 2024 10:03 am IST, Updated 5 hours ago

पटना: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया और कहा कि वह सही हैं. अगर वारंट जारी हुआ है तो सबसे पहले अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि यह साफ हो गया है कि अदाणी ने अमेरिका और भारत के कानूनों का उल्लंघन किया है. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले की आलोचना की है। इससे पहले 21 नवंबर को विपक्षी पार्टियों ने अडानी ग्रुप की कंपनी के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों की जेपीसी जांच की मांग की थी और इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला भी बोला था.

जानें क्या है अदाणी मामला

बता दें कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे समेत कुछ सरकारी अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और इन्हें बेबुनियाद बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला अमेरिका में चल रहा है. ऐसे में अडानी की भारत में सीधी गिरफ्तारी संभव नहीं है. भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के नियमों के मुताबिक गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement