Advertisement
  • होम
  • देश
  • 25 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू रहेंगी बिहार दौरे पर, PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत

25 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू रहेंगी बिहार दौरे पर, PMCH के शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत

पटना: बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच 100 साल पूरे करने वाला है. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच 100 साल पूरे कर लेगा. इस संबंध में 24 और 25 फरवरी को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 25 […]

Advertisement
  • February 21, 2025 6:57 am IST, Updated 10 hours ago

पटना: बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच 100 साल पूरे करने वाला है. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच 100 साल पूरे कर लेगा. इस संबंध में 24 और 25 फरवरी को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 25 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद्घाटन करेंगी.

देश-दुनिया के डॉक्टर होंगे मौजूद

इस कार्यक्रम के मौके पर देश-दुनिया से डॉक्टरों का एक जत्था बिहार पहुंचने वाला है. इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से PMCH के करीब 3500 पूर्व छात्रों ने आने के लिए अपने-अपने नामों का पंजीकरण कराया है. बता दें कि 25 फरवरी 1925 को इंग्लैंड के प्रिंस ऑफ वेल्स ने पीएमसीएच का उद्घाटन किया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस शताब्दी समारोह में सवा घंटे के लिए समारोह स्थल पर पहुचेंगी. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. वहीं बिहार के लगभग सभी मंत्री शामिल होंगे.

ये लोग होंगे शामिल

शताब्दी समारोह की संचालन समिति के संयोजक डॉ अरुण कुमार अग्रवाल (आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति) ने कहा कि इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ-साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.

 

 

 

 


Advertisement